बीजिंग (चीन) – पिछले वर्ष लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में भारत के २० सैनिक शहीद हो गए थे, तो चीन के ४५ से अधिक सैनिक मारे गए थे; लेकिन चीन के अधिकारिक तौर पर उसके सैनिकों की मृत्यु होने का नकार दिया था । तो भी गोपनीय जानकारी के अनुसार चीन द्वारा मृत सैनिकों का एक स्मारक बनाने का सामने आया था । इस स्मारक का और उनको दफन करने के स्थान का चित्र एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था । इस मामले में उस व्यक्ति को ७ माह के कारावास की सजा चीन के झिंजियांग के स्थानीय न्यायालय ने सुनाई ।
Chinese blogger sentenced to 7 months for 'insulting' PLA soldiers who died in Galwan clash https://t.co/wY7uLXQDaI
— TOI World News (@TOIWorld) November 15, 2021