नई दिल्ली – रेलवे मंत्रालय ने अब रेल गाडियां पुराने क्रमांकों पर और पुराने टिकट दरों पर चलेंगी, ऐसी घोषणा की है । मंत्रालय ने अब विशेष क्रमांकों द्वारा चलने वाली रेल गाडियों को नियमित रेलवे क्रमांक देने का आदेश दिया है । कोरोना काल में चालू हुई गाडियों के विशेष दर्जे के कारण यात्रियों को अधिक भाडा देना पडता था । इस निर्णय के कारण कोरोना काल में बढा ३० प्रतिशत भाडा अब कम हो जाएगा ।
Indian Railways announces to cut 'special train' services; to return to pre-pandemic fares https://t.co/cnaBCGahuA
— Republic (@republic) November 12, 2021