कारागृह के आरोपी को धोखाधडी में की थी सहायता !
ऐसे पुलिसवालों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ऐसा ही जनता को लगता है ! – संपादक
नई दिल्ली – आर्थिक गुनाह शाखा की पुलिस ने २०० करोड रुपयों की धोखाधडी के मामले में तिहाड जेल के ५ अधिकारियों को हिरासत में लिया है । इसमें २ कारागृह अधीक्षक, २ उपअधीक्षक और १ सहायक अधीक्षक सम्मिलित हैं । इस कारागृह में हिरासत में रखे गए सुकेश चंद्रशेखर ने कारागृह में रहते हुए उद्योगपति शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से २०० करोड रुपयों की धोखाधडी की थी । इस मामले में उसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सहायता करने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया ।
As per sources, all five of the officials allegedly helped Sukesh Chandrasekhar extort Rs 200 crores from an industrialist's wife in 2020 and 2021.@MunishPandeyy @TanseemHaider https://t.co/nzZklYr14i
— IndiaToday (@IndiaToday) November 9, 2021