‘जस्ट डायल’ संकेतस्थल (वेब साइट) पर मिली वैश्या व्यवसाय करने वाली १५० युवतियों के दर की जानकारी !

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल की जानकारी

देश में इस प्रकार के संकेतस्थल (वेब साइट) चालू हैं, यह पुलिस को कैसे नहीं पता ? उन्होंने इस ओर आर्थिक लाभ के लिए अनदेखी की है क्या, ऐसा प्रश्न उपस्थित होता है । इसकी जांच होनी चाहिए !– संपादक

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल

नई दिल्ली – दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल को ‘जस्ट डायल’ इस संकेतस्थल (वेब साइट) पर ‘स्पा मसाज’ के लिए जानकारी (मालिश करने का एक ढंग) चाहिए थी । इसलिए उनके इस संकेतस्थल पर संदेश भेजने के बाद उन्हें वैश्याव्यवसाय करने वाली १५० से अधिक युवतियों के दल बताए गए, ऐसी जानकारी स्वयं मालीवाल ने ट्वीट कर दी ।

मालीवाल ने कहा कि, मैंने ‘जस्ट डायल’ और दिल्ली पुलिस की गुनाह शाखा को इस संबंध में समन्स भेजा है । इस व्यवसाय को बढावा देने के लिए ‘जस्ट डायल’ की भूमिका क्या है ?, इसकी दिल्ली पुलिस को इस प्रकरण की जांच करने की मांग इस नोटिस में की गई है । जो संभव है ,वह कार्यवाही मैं करुंगी । दोषियों को सजा होनी चाहिए । इस प्रकार के कृत्य को सहन नहीं किया जाएगा ।