शिया धर्म गुरुओं की ओर से पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने गाजियाबाद के डासना स्थित श्री महाकारी मंदिर में जाकर देवी के दर्शन लिए । इसके बाद उन्होंने यहां के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के हाथों उनके द्वारा लिखित ‘मोहम्मद’ पुस्तक का प्रकाशन किया । वसीम रिजवी ने कुछ माह पूर्व कुरान से २६ आयतें हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की थी । न्यायालय ने यह याचिका रद्द कर उनके ऊपर ५० सहस्र रुपयों का दंड भी लगाया था ।
(सौजन्य : Zee Uttar Pradesh UttaraKhand)
शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने रिजवी की नई पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि, रिजवी ने विश्व के सभी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है । उन्होने कुरान की अपकीर्ति की है । हम सरकार से मांग करते हैं कि, सरकार रिजवी के ऊपर कानूनी कार्यवाही करे ।
(सौजन्य : Vishalviews)
इस्लाम का प्रचार कैसे हुआ और उसका उद्देश्य क्या है, यह पुस्तक से ध्यान में आएगा ! – वसीम रिजवी
‘मोहम्मद’ इस पुस्तक के विषय में वसीम रिजवी ने बताया कि, इस्लाम इस विश्व में क्यों आया और इसमें आतंकवादी विचार क्यों हैं , इसकी जानकारी इस पुस्तक में दी गई है । इस पुस्तक के माध्यम से मोहम्मद पैगंबर का चरित्र बताया गया है । यह पुस्तक धर्म परिवर्तन रोकने मेंं सहायक होगी । इस पुस्तक के माध्यम से इस्लामी कट्टरवादी विचारधारा को समझाया गया है । इस्लाम किस प्रकार फैला और उसका उद्देश्य क्या है , यह सब इस पुस्तक से स्पष्ट होगा ।