|
बीजिंग (चीन) – चीन, पाकिस्तान को अत्याधुनिक ‘टाईप ०५४’ युद्धपोत देनेवाला है । आनेवाले ३ वर्षों में चीन, पाक को और ३ युद्धपोत देनेवाला है । इससे पूर्व, चीन ने उसे चौथी श्रेणी के ‘जेएफ्’ लडाकू विमान विकसित करने में सहायता की थी । जेएफ्-१७ पाकिस्तानी वायु दल का महत्वपूर्ण लडाकू विमान है । ‘टाईप ०५४’ लगभग ४ सहस्र टन वजनवाली विश्व के अत्याधुनिक युद्ध नौकाओं में से एक युद्ध नौका के रूप में जानी जाती है । रडार पर तुरंत देखी नहीं जा सकेगी, इस प्रकार की इस युद्ध नौका की रचना है । इस युद्ध नौका में भूमि और हवा में विविध क्षेपणास्त्रों को डागने की क्षमता होने के साथ ही, यह युद्ध नौका पनडुब्बी विरोधी कार्यवाही में भी उत्कृष्ट मानी जाती है । चीन की नौसेना में ऐसी २५ से भी अधिक युद्ध नौकाएं कार्यरत हैं ।
China State Shipbuilding Corporation Limited (CSSC) while handing over the warship to the Pakistan Navy said it is the 'largest and most advanced warship ever exported'https://t.co/PiC73jTNy0
— WION (@WIONews) November 9, 2021