वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने उनके निवास स्थान अर्थात व्हाइट हाऊस में दिए लगाकर दिवाली मनाई ।
१. बायडेन ने सोशल मीडिया पर दिवाली मनाए जाने के छायाचित्र प्रसारित कर लिखा ‘‘दिवाली हमें अंधकार से समझदारी और सत्य की ओर, विभाजन से एकता की ओर और निराशा से आशा की ओर जाने की याद करके देती है । अमेरिका सहित विश्वभर में दिवाली मनाने वाले सभी हिन्दू, सिख, बौद्ध और जैन धर्मियों को अमेरिका की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं ।’’
May the light of Diwali remind us that from darkness there is knowledge, wisdom, and truth. From division, unity. From despair, hope.
To Hindus, Sikhs, Jains, and Buddhists celebrating in America and around the world — from the People’s House to yours, happy Diwali. pic.twitter.com/1ubBePGB4f
— President Biden (@POTUS) November 4, 2021
२. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक विडियो ट्वीट कर उसमें कहा कि, अमेरिका और विश्व में दिवाली मनाने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं ।
Happy Diwali to everyone celebrating the Festival of Lights here in the United States and around the world. @SecondGentleman and I extend our warmest wishes for a holiday filled with light, love, and prosperity. pic.twitter.com/OAoEG3OyGd
— Vice President Kamala Harris (@VP) November 4, 2021
३. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन ने भी वीडियो ट्वीट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा, ‘दिवाली का त्योहार मनाने वाले ब्रिटेन सहित विश्व के सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं ।’
Happy Diwali and Bandi Chhor Divas to everyone celebrating here in the UK and around the world!
#Diwali pic.twitter.com/iJATgyxQII— Boris Johnson (@BorisJohnson) November 4, 2021