काबुल (अफगानिस्तान) में हुए बम विस्फोट में तालिबान के कमांडर हमदुल्लाह मुखलिस सहित २५ लोगों की मृत्यु

इस्लामिक स्टेट ने लिया आक्रमण का दायित्व !

जहां धर्मांध बहुसंख्यक होते हैं, वहां वे एक दूसरे को जान से मारते हैं !- संपादक

तालिबान के कमांडर हमदुल्लाह मुखलिस

काबुल (अफगानिस्तान) – में सेना के अस्पताल के पास हुए आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में २५ लोगों की मृत्यु हो गई तथा ५० लोग घायल हो गए । मरने वालों में तालिबान कमांडर मौलवी हमदुल्लाह मुखलिस भी शामिल हैं । इस आक्रमण का दायित्व ‘इस्लामिक स्टेट’ ने स्वीकार किया है ।

काबुल के १५ वें जिला अस्पताल में भी इसी प्रकार का आतंकवादी आक्रमण करने का प्रयास किया गया । इस समय तालिबान और इस्लामिक स्टेट इन दोनों आतंकवादी संगठनों में हुई मुठभेड में इस्लामिक स्टेट के ४ आतंकवादी मारे गए ।