मुसलमान होकर भी केदारनाथ मंदिर में जाकर दर्शन लेने के कारण धर्मांधों की ओर से अभिनेत्री सारा अली खान पर टिप्पणी

सर्वधर्मसमभाव और धर्मनिरपेक्षता यह केवल हिन्दुओं को ही पालन करनी होती है, तो अन्य लोग ने अपने धर्म का कट्टरता से पालन करते हैं, यही पिछले ७४ वर्षों से भारत में चल रहा है, यह अभी भी हिन्दुओं के ध्यान में नही आता, यह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद !- संपादक

मुंबई – अभिनेत्री सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर में जाकर दर्शन लिए । इसके बाद कुछ धर्मांधों की ओर से सोशल मीडिया के द्वारा सारा अली खान को ‘ट्रोल’ (सोशल मीडिया द्वारा विरोध करना या टिप्पणी करना) किया जा रहा है । सारा ने केदारनाथ मंदिर के पास निकाले स्वयं के चित्र सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी । इसके बाद उसे ‘ट्रोल’ किया गया । एक व्यक्ति ने टिप्पणी करते हुए, ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए । तुम एक मुसलमान होकर हिन्दुओं के भगवान के दर्शन करती हो’, ऐसा कहा है ।