अत्यावश्यक वस्तुओं का संचय करें ! – चीनी सरकार का नागरिकों को आदेश

  • कारण कोरोना के बढते प्रकरणों का दिया !

  • किन्तु, चीनी नागरिकों को संदेह है, कि ताइवान के साथ युद्ध होगा !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

बीजिंग (चीन) – कोरोना संक्रमण बढने और मूसलाधार बारिश से सब्जियों और अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ सकती हैं । इसलिए, चीन ने अपने नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करने का आदेश दिया है ; किन्तु, चीनी नागरिक संदेह व्यक्त कर रहे हैं, कि आदेश इसलिए जारी किया गया है क्योंकि, चीन ताइवान से युद्ध की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है । सरकार के आदेश के कारण, खाद्यान्न, नमक, चीनी और तेल की मांग बढ गई है, जिससे देश के कई विभागों में आवश्यक वस्तुओं की कमी निर्माण हो गई है । हाल के दिनों में स्थिति बिगडने से चीन और ताइवान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव अधिक बढ गया है । चीन बार-बार ताइवान को कार्रवाई की धमकी दे चुका है ।