पाक द्वारा भारत के विरोध में क्रिकेट का मुकाबला जीतने का मामला
ऐसों को नौकरी से निकालकर छोडना नहीं चाहिए, तो उनके उपर देशद्रोह का गुनाह प्रविष्ट कर कठोर सजा होनी चाहिए !
उदयपुर (राजस्थान) – भारत और पाक के बीच टी-२० विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच पाक द्वारा जीतने के बाद यहां के नीरजा मोदी विद्यालय की शिक्षिका नफीसा अटारी ने अपने व्हाट्सएप पर ‘हम जीते’ ऐसा ‘व्हॉट्सएप स्टेटस’ लगाया था । इस विषय में एक व्यक्ति ने उन्हें ‘आप पाक का समर्थन करती हैं क्या ?’ ऐसा प्रश्न पूछा । इस पर उन्होने ‘हाँ’ कहकर उत्तर दिया । यह जानकारी विद्यालय को मिलने पर विद्यालय ने नफीसा को नौकरी से निकाल दिया है । उनका यह व्हॉट्सएप स्टेटस सभी ओर प्रसारित होने से भारतीय नागरिकों की ओर से तीव्र रोष व्यक्त किया जा रहा है ।
महिला टीचर ने वॉट्सऐप पर लगाया पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने किया ऐसा हाल #news #dailyhunt https://t.co/2r6MHIGPRQ
— Dailyhunt Hindi (@DH_Hindi) October 26, 2021