गंगा नदी की पानी की गुणवत्ता में हुआ सुधार !

गंगा नदी

नई देहली – ‘स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन’ के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा के अनुसार ‘गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता में वर्ष २०१४ के उपरांत उल्लेखनीय सुधार हुआ है । उस समय कुल ९७ स्थानों में से ६८ स्थानों के पास का पानी ‘जैव रासायनिक ऑक्सिजन’ (बी.ओ.डी.) मानक के अनुरूप है । साथ ही पानी में विद्यमान ऑक्सिजन की मात्रा न्यूनतम मानक की अपेक्षा अधिक है । वर्ष २०१४ में केवल ३२ स्थानों का पानी मानक के अनुरूप था ।