पाकव्याप्त काश्मीर में स्वतंत्रता के लिए स्थानीय पार्टियों की ओर से मोर्चे का आयोजन

मोर्चा निकालकर पाकव्याप्त काश्मीर को स्वतंत्रता नहीं मिलेगी, इसके लिए वहां के नागरिकों को पाक के विरोध में शस्त्र उठाने चाहिएं ! भारत को नेताजी सुभाषचंद्र बोस और क्रांतिकारियों के कारण ही स्वतंत्रता मिली थी, यह इतिहास है ! – संपादक

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकव्याप्त काश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में ‘युनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी’ ने ७५ वर्ष पूर्व पाक ने जम्मू-काश्मीर में किए आक्रमण के विरोध में मोर्चा निकाला । इस मोर्चे में सहभागी हुए लोगों ने पाकव्याप्त काश्मीर को स्वतंत्रता देने की मांग नारेबाजी करते हुए की, साथ ही ‘पाक सेना और सरकार के बंधन से पाकव्याप्त काश्मीर मुक्त करें’, ऐसी मांग की ।

इस संगठन के अध्यक्ष सरदार शौकत अली काश्मीरी ने कहा कि, २२ अक्टूबर १९४७ के दिन पाकिस्तान के आक्रमण में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए यहां के नीलम पुल पर मोमबत्ती मार्च निकाला गया । पाकिस्तान सहस्रों निरपराध लोगों का हत्यारा है ।