सिक्किम में १ जनवरी, २०२२ से प्लास्टिक बोतल में दिए जाने वाले पानी की विक्री पर प्रतिबंध लगाया !

यह प्रश्न उत्पन्न होता है, कि देश के दूसरे राज्य एवं केंद्र सरकार भी वह क्यों नहीं कर सकती, जो सिक्किम जैसा छोटा राज्य कर सकता है ! – संपादक

गंगटोक (सिक्किम) – सिक्किम सरकार ने राज्य में प्लास्टिक की बोतलों में पानी की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है । १ जनवरी २०२२ से, इन बोतलों के विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी । सिक्किम के कई हिस्सों में बांस की बोतलों का प्रयोग हो रहा है । राज्य के मुख्यमंत्री पी.एस. तमांग ने कहा, कि राज्य में अनेक प्राकृतिक स्रोत  हैं, जहां ताजा और अच्छी गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध है ।