नई दिल्ली : चीन की तरह, भारत को भी बिजली संकट का सामना करना पड सकता है । देश में औष्णिक विद्युत प्रकल्प, कोयले की समस्या से जूझ रहे हैं । कई बिजली परियोजनाओं में बिजली उत्पादन बंद हो गया है, जबकि कई और परियोजनाओं में बिजली उत्पादन ठप्प होने के कगार पर है । भारत, ऑस्ट्रेलिया से कोयला आयात करता है । इस समय, चीन के बंदरगाहों से भारत आने वाला २० लाख टन (२० करोड किलोग्राम) से अधिक औष्णिक कोयला महीनों से अटका हुआ है । चीनी बंदरगाहों पर कोयला फंसा होने से भारत में बिजली की संकट पैदा हो सकती है । ऑस्ट्रेलिया फिलहाल भारत को १२ से १५ डॉलर प्रति टन के दर से कोयला बेचता है । यह विश्व का सबसे सस्ता कोयला है और इसकी गुणवत्ता भी अच्छी है ।
चीन की इस हरकत की वजह से भारत में आपको उठानी पड़ सकती है बिजली की समस्या https://t.co/J4XdcVlDrd
— ET Hindi (@ETHindi) October 2, 2021