असम की जनसंख्या का धर्म अनुसार अनुपात बदलकर वर्ष २०५० तक सत्ता पाने का धर्मांधों का प्रयास  ! – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

  • ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए तथा मुख्यमंत्री देश को इसकी जानकारी दें ! – संपादक

  • राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए धर्मांधों द्वारा ऐसा प्रयास किया जाना, हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है ! – संपादक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी (असम) – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है, कि राज्य की जनसंख्या की धार्मिक वर्ग की स्थिति परिवर्तित कर वर्ष २०५० तक राज्य में सत्ता प्राप्त करने का धर्मांधों द्वारा प्रयास किया जा रहा है । कुछ दिनों पूर्व दरंग जनपद के सिपाजार में, पुलिस एवं अतिक्रमण विरोधी दलों पर धर्मांधों द्वारा किए आक्रमण के पृष्ठभूमि पर बोल रहे थे ।

मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा, कि आक्रमण करने वालों में से अधिकांश लोग राज्य के बाहर से आए थे । उन्होंने भूमि पर शनै: शनै: अतिक्रमण करने का षड्यंत्र रचा था । अब उनका लक्ष्य, होजई जनपद के लुमडिंग एवं सोनितपुर की भूमि पर अतिक्रमण करना है । उन्होंने इसके पूर्व ही नागांव के बतदरोबा पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया है । इस प्रकार, वे जनसंख्या की स्थिति परिवर्तित करने का प्रयास कर रहे हैं ।