इस प्रकार के आंदोलन का चीन पर कोई परिणाम नहीं होगा । इसके बजाय, लोगों को नेपाल की सरकार पर दबाव बनाना चाहिए और उसे चीन विरोधी दृष्टिकोण अपनाने के लिए बाध्य करना चाहिए ! – संपादक
काठमांडू (नेपाल) – चीन द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरोध में, नेपाल के लोगों ने आंदोलन किया । चीन को अपने विस्तारवादी वृत्ति को नियंत्रित करना चाहिए और नेपाल के हस्तगत किए हुए क्षेत्रों को नेपाल को वापस करना चाहिए । प्रदर्शनकारियों ने, “चीन को हमारी भूमि वापस करनी चाहिए” एवं “चीन वापस जाओ” के नारे भी लगाए । आंदोलन का आयोजन काठमांडू के लोकतांत्रिक युवा मंच द्वारा किया गया था । इसमें लगभग २०० नागरिकों ने भाग लिया ।
#MatruBhumi: नेपाल में लगे 'चीन गो बैक' के नारे
देखिए मातृभूमि @ShobhnaYadava के साथhttps://t.co/p8nVQWGCTx#Nepal #China pic.twitter.com/2pRbNcgJHZ
— ABP News (@ABPNews) October 1, 2021
१. एक प्रतिवेदन के अनुसार, चीन ने नेपाली भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है और अब तक १२ से १५ वास्तुओं का निर्माण कर चुका है । नेपाल के लोगों ने मांग की है, कि नेपाल की भूमि का अतिक्रमण कर इन इमारतों का निर्माण किया गया है, अत: इन्हें त्वरित हटाया जाए । इस कारण, प्राय: चीनी और नेपाली नागरिकों के बीच संघर्ष होता रहता है । नेपाली नागरिकों ने, चीनी नागरिकों को प्रवेश न करने देने की भूमिका अपनाई है ।
२. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर थापा ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है । समिति नेपाल के हुमला क्षेत्र में चीन द्वारा किए गए अतिक्रमण का अध्ययन करेगी और सरकार को उसका विवरण देगी ।
३. इसके पूर्व, के.पी. ओली शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया था, कि चीन की ओर से कोई अतिक्रमण नहीं गया है । उनकी सरकार ने भी १९ सदस्यों की एक समिति नियुक्त की थी । किन्तु, उसके उपरांत भी चीन का अतिक्रमण जारी है और नेपाली नागरिकों का इस क्षेत्र में रहना कठिन होता जा रहा है ।