
नई दिल्ली – भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक हिन्दी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि चीन पर विश्वास नहीं किया जा सकता ।
जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है; लेकिन यदि युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है तो भारतीय सेना पूरी क्षमता, रणनीति और शक्ति के अनुरूप उत्तर देने के लिए तैयार है ।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना तेजी से आधुनिक तकनीक अपना रही है । भारतीय सेना ड्रोन तकनीक सहित नई सैन्य क्षमताओं पर निरंतर कार्य कर रही है ।
भारत के पास उन्नत ड्रोन हैं जो एके-४७ राइफल ले जा सकते हैं और मिसाइलें दाग सकते हैं । अगर चीन की ओर से कोई ड्रोन आक्रमण होता है तो भारत भी उसका मुंहतोड़ उत्तर देने में पूर्ण रूप से सक्षम है ।
भारत-चीन सीमा पर स्थिति सामान्य !
२०२० में पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में भारतीय तथा चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के उपरांत की स्थिति के बारे में सेना प्रमुख द्विवेदी ने कहा कि अब स्थिति सामान्य है । जब आवश्यक हो, तो दोनों देशों की सेनाएं बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाती हैं, ताकि शांति बनी रहे ।
भारतीय सेना को पाकिस्तान के विरुद्ध हमेशा सक्रिय रहना होगा !
पाकिस्तान के बारे में सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है । इसके लिए भारतीय सेना को हर समय सक्रिय रहना होगा । जम्मू और कश्मीर में अब पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है, जहां कभी आतंकवाद एक संकट था । सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध कई सफल अभियान चलाए हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आई है ।
संपादकीय भूमिकायह बात अब देश के प्रत्येक नागरिक को पता है । न केवल भारतीय, अपितु दुनिया जानती है कि चीन एक भरोसेमंद देश नहीं है ! |