फरीदाबाद (हरियाणा) – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा गणेशोत्सव के निमित्त ११ सितंबर को ‘श्री गणपति’ विषय पर मार्गदर्शन और सामूहिक ‘अथर्वशीर्ष पठन’ ‘ऑनलाइन’ आयोजित किए गए । मराठी भाषा में हुए इस कार्यक्रम का लाभ फरीदाबाद और महाराष्ट्र के जिज्ञासुओं ने लिया । इस कार्यक्रम को जिज्ञासुओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने श्री गणेश की शास्त्रीय जानकारी और अथर्वशीर्ष पठन करने से होनेवाले लाभ बताए ।
जिज्ञासुओं के अभिमत
- श्रीमती संगीता मांडे : अथर्वशीर्ष का विस्तृत अर्थ ज्ञात नहीं था, वह आज ज्ञात हुआ । इसलिए मैं हिन्दू जनजागृति समिति को धन्यवाद देती हूं ।
- श्रीमती स्नेहा टिके : अथर्वशीर्ष के विषय में इतनी जानकारी नहीं थी, जो आज प्राप्त हुई । अथर्वशीर्ष का पठन करते हुए ठंडी हवा का झोंका आने पर जैसी शीतलता लगती है, उसी प्रकार की अत्यधिक शीतलता और शांति अनुभव हो रही थी ।