केरल के कोजिकोड आकाशवाणी केंद्र ने स्वतंत्रतावीर सावरकर के जीवन पर आधारित नाटक का प्रसारण करना किया अस्वीकार !

केंद्र के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण होने का दिया कारण !

केरल में हिन्दूद्वेषी माकपा सरकार होने से ऐसा होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है ! अब हिन्दुओं को ऐसा लगता है, कि इस आकाशवाणी का मुख्य केंद्र, कोजिकोड आकाशवाणी केंद्र के कर्मचारी जब कोरोना से स्वस्थ हो जाएंगे, तब इस नाटक का प्रसारण करने का आदेश दें !- संपादक

कोजिकोड (केरल) – यहां के आकाशवाणी केंद्र ने स्वतंत्रतावीर सावरकर के जीवन पर आधारित नाटक का प्रसारण करना अस्वीकार किया । यह प्रसारण २४ सितंबर को होनेवाला था । इस संदर्भ में केरल की राजधानी थिरूवनंतपुरम् के मुख्य केंद्र को सूचित किया गया है । इसके लिए, आकाशवाणी केंद्र के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का कारण दिया गया है । ‘अखिल भारतीय रेडियो’ की ओर से, सभी राज्यों के आकाशवाणी केंद्रों को ‘राष्ट्रीय नाट्य उत्सव’ में स्वतंत्रतावीर सावरकर के जीवन पर आधारित नाटक का प्रसारण करने के आदेश दिए गए हैं । इसके लिए, सभी केंद्रों को इस नाटक की संहिता भी भेजी गई है । राज्यों को इस संहिता का स्थानीय भाषा में भाषांतर कर, इस नाटक का प्रसारण करना है ।