पुलिस में शिकायत प्रविष्ट होने के पश्चात आरंभ हुई जांच !
भीड द्वारा होने वाली पिटाई पर हिन्दुओं को असहिष्णु घोषित करने वाले एवं पुरस्कार लौटाने वाले लेखक, अभिनेता आदि इस घटना के संबंध में चुप क्यों हैं ?- संपादक
रायसेन (मध्य प्रदेश) – यहां के एक सरकारी पाठशाला में ८वीं कक्षा में पढने वाला पवन सेन प्रायः माथे पर तिलक लगाकर पाठशाला जाता था । यह बात सामने आई है, कि धर्मांध शिक्षिका निशात बेगम ने उसे बाहरी व्यक्तियों के माध्यम से अमानवीय तरीके से पिटवाया । इस मारपीट में पवन अचेत हो गया एवं उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । पवन के माता-पिता द्वारा पुलिस में शिकायत प्रविष्ट करने के पश्चात, पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है । इस प्रकरण में, शिक्षिका निशात बेगम ने उनपर लगे आरोपों को अस्वीकार किया है ।
Madhya Pradesh: Teacher Nishaad Begum gets a class 8 student beaten up for sporting ‘tilak’ to school, NCPCR orders probehttps://t.co/5Slav5dzIU
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 22, 2021
पवन, पाठशाला जाते समय मार्ग पर स्थित मंदिर में जाता था । वहां, वह अपने माथे पर तिलक लगाता था । उनकी शिक्षिका निशात बेगम द्वारा उन्हें अनेक बार तिलक न लगाने के लिए कहा गया था ; परंतु, पवन तिलक लगा कर ही पाठशाला आता था ।