अमेरिका की ओर से अफगानिस्तान को ४ सहस्र ७१४ करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा

अमेरिका की गांधीगीरी ! यह सांप को दूध पिलाने समान है ! मानवता के नाम के नीचे दी जाने वाली यह रकम गरीब अफगानी नागरिकों को मिलेगी या तालिबानी आतंकवादी इसे स्वयं के लिए खर्च करेंगे, इस पर कौन और कैसे ध्यान रखेगा ? इसके पहले अमेरिका ने इस प्रकार की सहायता पाक को की थी और पाक द्वारा इसे जिहादी आतंकवादियों पर खर्च करने का इतिहास है ! – संपादक

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका की ओर से अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए ४ सहस्र ७१४ करोड रुपए की सहायता की घोषणा की गई है । संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत लिंडा थॉम्पसन-ग्रीनफील्ड ने ‘यह आर्थिक सहायता मानवीय दृष्टिकोण से देने वाले हैं’, ऐसा कहा है । ‘अफगानिस्तान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और सहायता देने पर भी विचार किया जा सकता है’, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया है । इसके पहले चीन ने भी अफगानिस्तान को २ सहस्र २८३ करोड रुपए की सहायता करने की घोषणा की थी । इसमें अनाज और कोरोना वैक्सीन भी सम्मिलित है । चीन द्वारा अफगानिस्तान को की सहायता का यह पहला स्तर है ,ऐसा चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है ।