इस्लामिक स्टेट के १० सहस्र आतंकवादी तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान इन देशों में घुसपैठ करने की तैयारी में !

रशिया ने भेजे टैंक !

नई दिल्ली – तालिबान के राज्य अफगानिस्तान में अब जिहादी आतंकवादियों को खुला मैदान मिला है । अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों की सीमा पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हैं । इस्लामिक स्टेट के १० सहस्र आतंकवादी रशिया में घुसपैठ करने की तैयारी में होने की जानकारी रशिया ने दी है । इन आतंकवादियों का तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान देशों में घुसपैठ करने का षडयंत्र है, ऐसा कहा जा रहा है । इस कारण रशिया ने तजाकिस्तान को ३० अत्याधुनिक टैंक भेजे हैं, ऐसा बताया जा रहा है ।

इस्लामिक स्टेट रशिया को सबसे बडा शत्रु समझता है । इस्लामिक स्टेट को संपूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए रशिया ने सीरिया में अनेक हवाई आक्रमण किए थे । अब तजाकिस्तान की सीमा पर इस्लामिक स्टेट के १० सहस्र आतंकवादी एकत्रित हुए हैं । रशिया द्वारा किए हवाई आक्रमण का बदला लेने के लिए यह आतंकवादी अफगानिस्तान की सीमा पारकर तजाकिस्तान और वहां से कजाकिस्तान के रास्ते रशिया में घुस सकते हैं, ऐसी पुतिन को चिंता है ।