वाशिंगटन (अमेरिका) – चीन और तालिबान के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं, इसलिए, वे तालिबान के साथ मिलकर इस झंझट से बाहर निकलने का मार्ग ढूंढ रहे हैं । रूस, ईरान और पाकिस्तान भी ऐसा ही करने के प्रयास में हैं । संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने कहा, “अब तालिबान से कैसे निपटना चाहिए ?, यह सभी देश विचार कर रहे हैं । क्या तालिबान और चीन के बीच बढते संबंध, साथ ही, क्या तालिबान को चीन से वित्तीय सहायता दी जाएगी यह चिंता का विषय है ?” इसपर बायडेन अपना मत व्यक्त कर रहे थे ।
Joe Biden was asked about the China-Taliban finance link. Here's what he said https://t.co/P8lsTKQD1n
— Hindustan Times (@HindustanTimes) September 8, 2021