अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, रूस आदि १३ प्रमुख देशों के नेताओंको पीछे छोडा !
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कनाडा, अमेरिका, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, रूस एवं ऑस्ट्रेलिया सहित १३ देशों के नेताओं की तुलना में अधिक होने की बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है । यह सर्वेक्षण अमेरिका के ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ इस प्रतिष्ठान द्वारा किया गया था । इस सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री मोदी को ७० प्रतिशत अंक मिले हैं । इस सर्वेक्षण की जानकारी प्रत्येक सप्ताह अद्यतन (अपडेट) की जाती है ।
१. सर्वेक्षण के संख्यात्मक ब्योरे के अनुसार, गत सप्ताह किए गए सर्वेक्षण में संसार के १३ नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी प्रथम क्रमांक पर हैं । इस वर्ष जून माह में, उनके ६६ प्रतिशत अंक थे । अगस्त २०१९ में, मोदी के प्राप्तांक ८२ प्रतिशत थे ; परंतु, गत २ वर्षों में उसमें पतन दिखाई दिया था ।
२. सर्वेक्षण में यह भी पाया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वयस्कों में सबसे अल्प लोकप्रिय थे । भारत में, सर्वेक्षण में सम्मिलित २५ प्रतिशत वयस्कों ने मोदी को अस्वीकार कर दिया है ।