मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में शिवसेना जिला अध्यक्ष द्वारा घोषणा

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने घोषणा की है कि यदि औरंगजेब की कब्र तोड़ी गई तो वे १०० गुंठा जमीन और ११ लाख रुपए नकद देंगे। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सिखेड़ा ने कहा कि औरंगजेब का समर्थन करने वालों को जूतों से पीटा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि देश में मुगलों की सभी कब्रें और उनके नाम की पट्टिकाएं ध्वस्त कर दी जाएं।