काबुल – यहां के हवाई अड्डे पर अफगानों के साथ-साथ विदेशियों की भी भीड हुई है । इस भीड पर इस्लामिक स्टेट द्वारा आत्मघाती आक्रमण होने की संभावना अमेरिका, ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया इन देशों ने व्यक्त की है । उन्होंने अपने नागरिकों को इस हवाई अड्डे से दूर रहने का परामर्श दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि, हवाई अड्डे के परिसर में हिंसा हो सकती है ।
#US, #UK, #Australia warn of terror threat at #Afghanistan airport
▪️Western countries told crowds outside #Kabul airport to leave the area amid high threat of an attack by ISIL.
▪️They also warned their citizens of very high threat of a terrorist attack at the #airport. pic.twitter.com/Lck5Lgx0Zm— EHA News (@eha_news) August 26, 2021