|
|
मेवात (हरियाणा) – राज्य में धर्मांधों द्वारा नियोजनबद्ध पद्धति से निर्धन हिन्दुओं का धर्मांतरण किए जाने की घटना हाल ही में सामने आई है । हरियाणश राज्य के मेवात जनपद में स्थित बरोट में मौलानाओं के पैसों का लालच देकर मनोज कुमार नाम के एक हिन्दू युवक का धर्मांतरण किया । उसके उपरांत २ मौलानाओंसहित ४ धर्मांधों ने वह गोमांस नहीं खाता; इसलिए उसके साथ मारपीट की, साथ ही हिन्दू देवताओं के संदर्भ में अपशब्द बोलकर ‘मूर्तिपूजा में कोई दम नहीं है’, ऐसा वक्तव्य दिया । इस प्रकरण में ४ लोगों के विरुद्ध शिकायत पंजीकृत की गई है । पुलिस ने उनमें से अबू बकर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और अन्यों की खोज की जा रही है ।
‘मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं है’ : अबू बकर समेत 4 ने करवाया हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन, गोमाँस न खाने पर पीटा#Mewat #ReligiousConversion https://t.co/XDc8TfaVFV
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 23, 2021
१. दैनिक ‘पंजाब केसरी’ के अनुसार पीडित मनोज कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल २०२० में अबू बकर, मौलाना दिलशाद, मौलाना मुबीन, मास्टर सोहराब आदि ने पैसों का लालच देकर उसका धर्मांतरण किया था । उस समय दिलशान ने कागदपत्र तैयार कर उसे धर्मांतरण करने के लिए कहा, साथ ही हिन्दू देवताओं के प्रति अपशब्द प्रयोग कर ‘मूर्तिपूजा में कोई दम नहीं है’, ऐसा वक्तव्य दिया ।
२. मनोज ने बताया कि सभी ने मिलकर ऐसी स्थिति बनाई कि उससे उसे धर्मांतरण करने पर विवश होना पडा । धर्मांतरण करने के उपरांत उसे कुछ पैसे दिए गए, साथ ही उसका विवाह कराने का आश्वासन भी दिया ।
३. धर्मांतरण होने के उपरांत उसे सलंबा गांव में बंसाया गया । उसके उपरांत उसे अन्य हिन्दुओं का धर्मांतरण करने के लिए कहा गया । जब आरोपियों ने उसे गोमांस खाने का आग्रह किया, तब उसने उसे अस्वीकार किया । उसके कारण उसके साथ मारपीट की गई ।
४. जब धर्मांधों का वास्तविक स्वरूप उसके ध्यान में आया, तब उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी । आरोपियों ने उसे मिलने के लिए आए उसके पिता का भी धर्मांतरण करने का प्रयास किया । तब मनोज ने आरोपियों की चंगुल से स्वयं को छुडवाकर सीधे पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की । मनोज ने बताया कि ये आरोपी ‘दावत-ए-इस्लाम’ और ‘ग्लोबल पीस’ के नाम से ये केंद्र चलाते हैं और उसके माध्यम से वे निर्धन हिन्दुओं के धर्मांतरण का प्रयास करते हैं ।