लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता कल्याण सिंह का २१ अगस्त की रात्रि को यहां एक चिकित्सालय में निधन हो गया । वे ८९ वर्ष के थे । कल्याण सिंह गत माह से उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती थे । कल्याण सिंह २ बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे । वे राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी थे । वे अयोध्या के श्री राम मंदिर आंदोलन में भाजपा के एक प्रमुख नेता थे । जब वे मुख्यमंत्री थे, तब कारसेवकों ने बाबरी का ढांचा ध्वस्त कर दिया था । कल्याण सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है । उनका अंतिम संस्कार २३ अगस्त को राज्य के नरोरो के गंगा तट पर किया जाएगा । योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि २३ अगस्त को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा तीन दिन का शोक मनाया जाएगा ।
Former Uttar Pradesh CM #KalyanSingh passes away at 89
Paying rich tributes to Singh, Prime Minister Narendra Modi said he was a "veteran administrator, grassroots level leader and great human."
READ: https://t.co/MSXmCOCeks pic.twitter.com/LsDF3eW5p9
— The Times Of India (@timesofindia) August 22, 2021