क्या कोई अन्य नेता ऐसे बोलता है ? – संपादक
नई दिल्ली – “बाकिस्तान” (बांग्लादेश के निर्माण के उपरांत बचा हुआ पाकिस्तान) के (अन्य लोगों द्वारा) एक ट्वीट ने मुझे ‘हिन्दू कुश’ (अफगानिस्तान में एक पर्वत श्रृंखला जहां हिन्दुओं को कुछ शताब्दियों पूर्व मारा गया था, इसलिए उसका ‘हिन्दू कुश’ नाम पड गया गया है) का स्मरण करा दिया । हम भारतीयों ने संकल्प लिया है, कि हमारी भविष्य की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई न केवल पाकिस्तान को चार भागों में विभाजित करेगी, बल्कि “हिन्दू कुश” को “हिन्दू खुश” कर देगी ; वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यह ट्वीट किया है । डॉ. स्वामी चूंकि तालिबान के विरुद्ध हैं, इसलिए, उनके विरोध में पाकिस्तान की ओर से ट्वीट किए जा रहे हैं । उन्हीं को लेकर डॉ. स्वामी ने उपरोक्त कथन किया है ।
Tweets to me from Bakistan [i.e., Pakistan after Bangla Desh creation] are reminding me of Hindu Kush. We Indians have resolved that our future retaliatory action not only will make Bakistan into four, but also that Hindu Kush becomes Hindu Khush [happy].
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 18, 2021
भारत पर आक्रमण करने वाले कोई भी बचे नहीं !
हिन्दू कब ध्यान देंगे कि भारत का यह गौरवशाली इतिहास केवल पढने के लिए नहीं, अपितु सीखने और जीने के लिए है? – संपादक
एक अन्य ट्वीट में डॉ. स्वामी ने कहा, मैं चोल, पांड्या और तिरुमाला नायक (तमिलनाडु के प्राचीन शासक) क्षेत्र से आता हूं । हमने बार-बार विदेशी आक्रमणकारियों को पराजित किया है । सिखों, मराठों और अहोमों (असम के नागरिकों) ने भी ऐसा ही किया है । ८वीं शताब्दी में एक गुजराती राजा सिंध गया था, उसने खलीफा को पराजित कर धूल चटाई थी । अखंड भारत कभी पराजित नहीं हुआ । अंत में, मराठों ने मुगलों का सफाया कर दिया ।
Gurudev 🙏🙏
When the Afghan and Turkish invaders came to Gujarat and looted the Somnath temple repeatedly, why did the Gujaratis not try to stop them? How invaders came 18 times and looted the Somnath temple?
Now failed people are teaching us lessons in Hinditav.
— Aviator Amarnath Kumar (@amar1301) August 18, 2021