संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा । जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक तथा चुनावी अधिकारों का उपयोग करके एक नई सरकार चुनी है । इसलिए पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठी बातें न फैलाए क्योंकि इससे वस्तुस्थिति नहीं बदलेगी; संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सुधांशु त्रिवेदी ने इन शब्दों में पाकिस्तान को फटकार लगाई ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष राजनीतिक एवं उपनिवेशीकरण समिति की बैठक में पाकिस्तान की ओर से एक वक्तव्य दिया गया । पाकिस्तान ने भारत में संयुक्त राष्ट्र सैन्य निरीक्षक दल का संदर्भ दिया ।
संपादकीय भूमिकाहालांकि भारत जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में कई बार पाकिस्तान को फटकार लगा चुका है, लेकिन उसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है; क्योंकि वह ‘झूठ बोलो; पर छाती ठोक कर बोलो’, इस वृत्ति का है । वह शब्दों की नहीं, हथियारों की मार जानता है तथा भारत को इसे देने का साहस दिखाना होगा ! |