|
संभल (उत्तर प्रदेश) – तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिका और रशिया को जमने नहीं दिया । तालिबान के नेतृत्व में अफगानी लोंगों को अमेरिका से स्वतंत्रता चाहिए थी । अफगानिस्तान की स्वतंत्रता यहां के लोगों की व्यक्तिगत बात है, ऐसा कहते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के अफगानिस्तान पर किए नियंत्रण का समर्थन किया । ‘तालिबान से भारत को खतरा नहीं; कारण भारत एक सशक्त देश है’, ऐसा भी उन्होंने कहा है । बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान की लडाई की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से की ।
#SamajwadiParty MP Shafiqur Rahman Barq has said that #Taliban have only recaptured the land that originally belonged to them.https://t.co/udyiARokbJ #Afghanistan
— India TV (@indiatvnews) August 17, 2021