(कहते हैं) ‘तालिबान के नेतृत्व में अफगानी लोगों को अमेरिका से स्वतंत्रता चाहिए थी ! – समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

  • बर्क जैसे लोगों को ‘स्वतंत्र’ हुए अफगानिस्तान में किसी ने भेजने की मांग की, तो आश्चर्य नहीं लगना चाहिए ! – संपादक
  • भारत के एक भी इस्लामी संघठन ने अथवा इस्लामी नेता ने तालिबान का विरोध किया नहीं, यह धर्मनिरपेक्षतावादी, आधुनिकतावादी, सर्वधर्म समभाव की डफली बजाने वाले ध्यान देंगे क्या  कि उनका भी तालिबान को समर्थन है ? – संपादक
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

संभल (उत्तर प्रदेश) – तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिका और रशिया को जमने नहीं दिया । तालिबान के नेतृत्व में अफगानी लोंगों को अमेरिका से स्वतंत्रता चाहिए थी । अफगानिस्तान की स्वतंत्रता यहां के लोगों की व्यक्तिगत बात है, ऐसा कहते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के अफगानिस्तान पर किए नियंत्रण का समर्थन किया । ‘तालिबान से भारत को खतरा नहीं; कारण भारत एक सशक्त देश है’, ऐसा भी उन्होंने कहा है । बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान की लडाई की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से की ।