१४ अगस्त ‘विभाजन वेदना स्मृति दिवस’ के रूप में जाना जाएगा ! – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा

विभाजन के समय, मुहम्मद अली जिन्ना की ‘सीधी कार्रवाई’ में मारे गए हिन्दुओं को भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण करना चाहिए । – संपादक

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है, कि १४ अगस्त ‘विभाजन वेदना स्मृति दिवस’ (विभाजन आपत्ति स्मृति दिवस) के रूप में जाना जाएगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, “देश के विभाजन की वेदनाएं भुलाई नहीं जा सकती हैं । द्वेष एवं हिंसा ने हमारे लाखों बंधू एवं बहनों को विस्थापित कर दिया तथा कुछ को तो अपने प्राण भी गंवाने पडे । उन लोगों के संघर्ष एवं बलिदान का स्मरण करते हुए १४ अगस्त ‘विभाजन वेदना स्मृतिदिन’ के रूप में पहचाना जाने का निर्णय लिया गया है । यह दिन न केवल हमें भेदभाव, शत्रुता एवं द्वेष समाप्त करने के लिए प्रेरित करेगा ; अपितु, यह एकता तथा सामाजिक सद्भाव को प्रबल करेगा ।”