यदि तालिबान सत्ता अधिगृहीत करने का प्रयास करता है, तो अफगानिस्तान पूर्णतः अलग-थलग होने का भय ! – संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस

इस प्रकार के वक्तव्य देने की अपेक्षा, संयुक्त राष्ट्र तालिबान को समाप्त करने का प्रयास क्यों नहीं कर रहा है ? – संपादक

न्यूयार्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से अपने आक्रमण तत्काल समाप्त करने तथा अफगान लोगों के हित में एक-दूसरे पर विश्वास रखकर बातचीत करने का आवाहन किया है । उसी प्रकार, ‘शस्त्रों द्वारा सत्ता अधिगृहीत करने का प्रयास करना’, भटकने के समान है । इससे दीर्घ काल तक अंतर्गत युद्ध हो सकता है एवं अफगानिस्तान पूर्णतः अलग-थलग पडने का भय है । गुटेरेस ने आशा व्यक्त की है कि, दोहा में अफगानिस्तान एवं तालिबान के प्रतिनिधियों के मध्य हुई चर्चा के कारण वार्तालाप का मार्ग प्रशस्त होगा । गुटेरेस ने कहा है कि, युद्ध के काल में निर्दोष नागरिकों पर आक्रमण करना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन है ।