चित्रपटों में अभिनेत्री के कर्नल पिता को हमेशा बुरा क्यों दिखाया जाता है ? – सेना प्रमुख नरवणे का प्रश्न

  • अभीतक एक भी सेना प्रमुख ने यह प्रश्न नहीं पूछा था, यह ध्यान दें ! सेना की और सेना अधिकारी की गरिमा गलत दिखाने के पीछे कौन सा ‘जिहाद’ है ? इसकी भी इस आधार पर जांच करनी चाहिए ! – संपादक

  • चित्रपटों के माध्यम से सेना अधिकारियों की गरिमा गलत ढंग से दिखाए जाते हुए भी एक भी भारतीय ने, संघठन, राजनीतिक पार्टी ने इस पर आवाज नहीं उठाई, यह लज्जास्पद है ! – संपादक
सेना प्रमुख नरवणे

पूना – मैंने हमेशा ही देखा है कि चित्रपटों में भारतीय सेना के अधिकारियों को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जाता है । इन चित्रपटों में सुंदर अभिनेत्रियों के कर्नल पिता को हमेशा ही बुरा दिखाया जाता है । उनके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में व्हिस्की की बोतल दिखाई जाती है । मुझे यह हमेशा कहीं कष्टदायक लगता है । अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का मैं सम्मान करता हूं; लेकिन मुझे लगता है कि, इस प्रकार किसी एक समाज को और व्यक्ति विशेष को दिखाना टालना चाहिए, ऐसा आवाहन भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने यहां किया । ‘फिल्म एंड टेलिवीजन इन्स्ट्टियूट ऑफ इंडिया’ के दूरचित्रवाणी शाखा के स्वर्ण जयंती का यहां कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम के उद्घाटन के समय सेना प्रमुख बोल रहे थे ।