इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बार पुनः पाकिस्तानी सैनिकों पर भीषण आक्रमण किया है । इस आक्रमण में पाक सैनिकों के बसों को लक्ष्य किया गया । आत्मघाती आक्रमण से बम विस्फोट कर २ बसों को उड़ा दिया गया । इस आक्रमण में पाकिस्तान के ९० सैनिकों के मारे जाने का दावा लिबरेशन आर्मी की ओर से किया गया है । इसी प्रकार का आक्रमण भारत में वर्ष २०१९ में पुलावामा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बस पर किया गया था ।
१. बलूचिस्तान के नोशकी में सुरक्षा बल के ७ बसों और २ अन्य वाहनों पर यह आक्रमण किया गया । पाकिस्तानी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस आक्रमण में ५ सैनिकों की मृत्यु हुई है और १३ सैनिक घायल हुए हैं ।
२. आक्रमण के पश्चात बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि हमारे मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोशकी के पास आरसीडी राजमार्ग पर रखशान के पास सेना की बस गाड़ियों पर आत्मघाती आक्रमण किया । वाहनों के इस काफिले में ८ बसें थीं । एक बस इस विस्फोट से पूर्णतः नष्ट हो गई । इसके पश्चात हमारे सदस्यों ने दूसरी बस को तुरंत घेर लिया और उसमें बैठे सभी सैनिकों को मार डाला । इससे मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या ९० हो गई ।