प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा !
नेहरू-गांधी वंश ने देश को अपरिमित हानि पहुंचाई है । इसे ध्यान में रखते हुए इस परिवार के सदस्यों के नाम न केवल पुरस्कारों; अपितु जिन योजनाओं अथवा अन्य स्थानों को दिए गए हैं, उन्हें भी परिवर्तित किया जाना चाहिए, ऐसी ही देश प्रेमियों की अपेक्षा है ! – संपादक
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम परिवर्तित कर ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ किए जाने की घोषणा की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश का गौरव बढाने वाले अनेक पलों का हम सब अनुभव कर रहे हैं । ऐसे में लोगों के आग्रह पर ‘खेल रत्न पुरस्कार’ को भारत के महान हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद का नाम दिया जा रहा है । मेजर ध्यानचंद ने अपने कार्यकाल में १ सहस्र से अधिक गोल किए थे । वर्ष १९५६ में उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
I have been getting many requests from citizens across India to name the Khel Ratna Award after Major Dhyan Chand. I thank them for their views.
Respecting their sentiment, the Khel Ratna Award will hereby be called the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award!
Jai Hind! pic.twitter.com/zbStlMNHdq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2021