|
नई देहली – सामाजिक माध्यमों पर एक छायाचित्र प्रसारित हो रहा है । इसमें पोलैंड के वार्सा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की बाहरी भीत पर उपनिषदों के संस्कृत श्लोक लिखे हुए दिखाई देते हैं । पोलैंड में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है, ‘कितना सुंदर दृश्य है यह । हिंदू धर्म का आधार है वैदिक संस्कृत आैर इसीकी जड है उपनिषद।’
What a pleasant sight !!😇 This is a wall of Warsaw University's library with Upanishads engraved on it. Upanishads are late vedic Sanskrit texts of Hindu philosophy which form the foundations of Hinduism. 🙏🙏@MEAIndia pic.twitter.com/4fWLlBUAdX
— India in Poland (@IndiainPoland) July 9, 2021
इस पर अनेक लोगों ने सामाजिक माध्यमों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं । एक ने कहा कि इस समय पूरे संसार में हिन्दू धर्म का स्वीकार किया जा रहा है, ताे हम हैं कि पश्चिमी संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।