पोलैंड के वार्सा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की भीत पर लिखे गए हैं उपनिषदों के संस्कृत श्लोक !

  • पश्चिमी देश के विश्वविद्यालय को उपनिषदों का महत्व ध्यान में आता है; परंतु भारत के तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादियों एवं आधुनिकतावादियों के यह ध्यान में नहीं आता, यह लज्जाजनक है ! – संपादक

  • भारत में कितने विश्वविद्यालयों की भीताें पर इस प्रकार उपनिषदों के श्लोक लिखे गए हैं ? – संपादक
पोलैंड के वार्सा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की बाहरी भीत पर लिखे हुए उपनिषदों के संस्कृत श्लोक

नई देहली – सामाजिक माध्यमों पर एक छायाचित्र प्रसारित हो रहा है । इसमें पोलैंड के वार्सा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की बाहरी भीत पर उपनिषदों के संस्कृत श्लोक लिखे हुए दिखाई देते हैं । पोलैंड में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है, ‘कितना सुंदर दृश्य है यह । हिंदू धर्म का आधार है वैदिक संस्कृत आैर इसीकी जड है उपनिषद।’

इस पर अनेक लोगों ने सामाजिक माध्यमों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं । एक ने कहा कि इस समय पूरे संसार में हिन्दू धर्म का स्वीकार किया जा रहा है, ताे हम हैं कि पश्चिमी संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।