|
|
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – वाराणसी में अभी हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती ने कट्टरपंथी युवक के साथ विवाह करने के लिए पिता के नकार देने के कारण उनकी हत्या में सहायता की । पुलिस ने प्रकरण में युवती, उसका प्रेमी जावेद अहमद और उसका मित्र आकीब अंसारी इन तीनाें को बंदी बनाया है। आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी हस्तगत किया गया है ।
प्रेमी जावेद संग मिल कर बेटी ने ही कराया पिता राजेश का कत्ल: वाराणसी हत्याकांड में यूपी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा#Varanasi #uttarpradeshpolicehttps://t.co/B4jCIaRiur
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 2, 2021
१. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद किराना व्यावसायिक राजेश जायसवाल (वर्ष ४६) को ज्ञात हुआ कि उनकी बेटी का उसी गांव के जावेद अहमद से प्रेम प्रसंग चल रहा है । जायसवाल पर दोनों ने एक वर्ष पहले विवाह करने का दबाव बनाया था । जायसवाल इस विवाह के लिए तैयार नहीं थे । अत: बेटी, प्रेमी जावेद और उसके मित्र आकीब ने मिलकर जायसवाल को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा ।
२. २९ जुलाई को जायसवाल अपनी सास के लिए दोपहर के भोजन का डिब्बा लेकर चिकित्सालय जा रहे थे । इसकी जानकारी उनकी बेटी ने आरोपी को दी । इसके उपरांत आरोपी जावेद और उसके मित्र आकीब ने उनका पीछा किया । उनके रोहनिया स्थित करनाडाडी हाईवे पर बने फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही आरोपी ने उन पर गोलियां चला दीं । वहीं उनकी तत्काल मृत्यु हो गई । पुलिस ने हाल ही में इस बात को उजागर किया है ।
३. पहले पुलिस को संशय था कि हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई है । उसने मृतक के भाई और दो भतीजों के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत किया था । पुलिस ने प्रकरण की जब अधिक गहराई से जांच की तब उन्हें हत्या के वास्तविक सूत्रधार तक पहुंचना संभव हुआ तथा पुलिस जायसवाल की बेटी, उसका धर्मांध प्रेमी जावेद और उसका मित्र आकीब इन्हें बंदी बनाने में सफल रही ।