
बेंगलुरु (कर्नाटक) – श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने कहा कि हिन्दू लडकियों की सुरक्षा के लिए १०० स्थानों पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वे ‘लव जिहाद’ पुस्तक के दूसरे संस्करण के प्रकाशन के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। देश में लव जिहाद के नाम पर हिन्दू लडकियों को आकर्षित करने के तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं । २०१९ से २०२१ तक ३ साल के समय में १३ लाख प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें से २ लाख ५१ हजार प्रकरण में नाबालिग लडकियां शामिल हैं।
श्री .मुतालिक ने आगे कहा,
१. श्री राम सेना ने ४ हजार ७०० महिलाओं को बचाया है।
२. ३० मार्च और ६ अप्रैल को क्रमशः गुड़ी पडवा और श्री राम नवमी त्योहार हलाल-मुक्त मनाए जाने चाहिए।
३. धर्मस्थल पर सौजन्य हत्या के प्रकरण में न्याय मिलना चाहिए।
४. यह आपत्तिजनक है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सरकारी ठेकों में अल्पसंख्यक ठेकेदारों को ४ प्रतिशत आरक्षण दिया है । इसके विरुद्ध श्रीराम सेना ने बेंगलुरु हाई कोर्ट में जनहित याचिका प्रविष्ट की है।