(कहते हैं) ‘लोगों को गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित करने से यह भ्रांति दूर हो जाएगी कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगा रही है !’

मेघालय के भाजपा सरकार के पशुपालन मंत्री सनबोर शुलाई का गाय-विरोधी वक्तव्य  !

सानबोर शुलाई

शिलांग (मेघालय) – मेघालय में सत्तारूढ भाजपा सरकार के पशु संवर्धन एवं पशु चिकित्सा मंत्री, सनबोर शुलाई ने ऐसा वक्तव्य किया है कि मैं लोगों को मुर्गे तथा पशुओं का मांस अथवा मछली से अधिक गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं । लोगों को अधिक गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित करने से यह भ्रांति दूर हो जाएगी कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगा रही है । लोकतंत्र अपनाने वाले इस देश में प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार व्यंजन खाने के लिए स्वतंत्र है । वह अपने मनानुसार जे चाहे, वह खा सकता है । शुलाई ने गत सप्ताह में ही कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है । शुलाई ने आश्वासन दिया, ‘‘मैं असम में लागू किए गए गोहत्या-बंदी कानून के विषय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात करूंगा । इससे नए कानून के कारण मेघालय में पशुओं का परिवहन प्रभावित नहीं होगा ।’

असम में निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त अन्य कहीं भी गोमांस के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है ।

‘जहां हिन्दू, जैन एवं सिख समाज के लेग रहते हैं, वहां गोमांस के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । साथ ही मंदिर के ५ किमी की परिधि में गोमांस का विक्रय नहीं किया जा सकता । कुछ धार्मिक उत्सवों के समय ढील दी जा सकती है’, एसा इस निर्णय में कहा गया है ।