पाक अधिग्रहित कश्मीर में चुनावी हिंसा !
|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर में २५ जुलाई को पाक द्वारा चुनाव कराए गए । इस समय हुई हिंसा में प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ दल के दो कार्यकर्ता मारे गए, तथा एक अन्य घटना में २ व्यक्तियों की मृत्यु हुई । जमात-ए-इस्लामी इस राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आक्रमण में ५ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए । इस हिंसा के लिए विपक्षी दल के उम्मीदवारों ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा, ‘भारत आपसे अच्छा है तथा न्यूनातिन्यून चुनाव के समय वहां कोई हिंसा नहीं होती है । हम उन्हें यहां चुनाव कराने के लिए आमंत्रित करेंगे ।’ चुनाव अधिकारी राशिद सुलेहरिया ने इस हिंसा की निंदा की है । इस चुनाव में इमरान खान के दल को जैसे-तैसे (स्वल्प) बहुमत प्राप्त हुआ है ।
विधान सभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर इमरान खान सरकार से नाराज विपक्ष को भारत की याद आई है. #Pakistan #India #Violence https://t.co/896hbgvJer
— Zee News (@ZeeNews) July 26, 2021