कश्मीर में हुई मुठभेड में मारे गए ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के दो आतंकवादी  !

आतंकवादी बनाने का कारखाना बने पाकिस्तान को नष्ट करने के पश्चात ही भारत पर हो रहे आतंकी आक्रमण रुकेंगे, यह ध्यान रखें ।

भारतीय सैनिक मुठभेड क्षेत्र

श्रीनगर – २२ जुलाई को सोपोर क्षेत्र के वारपोरा गांव में सेना एवं आतंकवादियों के मध्य रात भर हुई मुठभेड में जिहादी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं । इनमें से एक आतंकवादी इस संगठन का मुखिया था । भारतीय सैनिकों एवं नागरिकों पर हुए अनेक आतंकवादी आक्रमणों में उसका हाथ था । इस परिसर में खोज अभियान जारी है ।