राजस्थान में कांग्रेस समर्थित  निर्दलीय विधायक की उपस्थिति में श्रीराम लिखा हुआ भगवा ध्वज मीणा समाज के युवकों ने फाडा  !

राजस्थान में जहां हिन्दू द्रोही  कांग्रेस सत्ता में है, भगवा ध्वज के फाडे जाने  का क्या आश्चर्य  ? ऐसे लोगों को चुनना हिन्दुओं के लिए अत्यंत लज्जाजनक !

जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान के आमागड़ किले में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की उपस्थिति में श्रीराम लिखा हुआ भगवा ध्वज  मीणा समाज के कुछ युवकों ने फाड़ कर फेंक दिया ।  घटना का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है ।

१. राजस्थान के विधायक आैर आदिवासी मीणा  सेवा संघ के  अध्यक्ष रामकेश मीणा ने कहा कि आमगड़ किला मीणा  समुदाय की ऐतिहासिक धरोहर है । यहां मीणा  समुदाय का शासन था। यहाँ अम्बामाता का मंदिर है। कुछ अआमाजिक तत्वों ने यहां भगवा झंडा फहराकर मीणा समुदाय के इतिहास से छेड़छाड़ की है (मीणा  समाज की उत्पत्ति विष्णु के मत्स्य अवतार से हुई है, एेसा कहा जाता है । श्रीराम, विष्णु के अवतार हैं । श्रीराम के चित्रवाला भगवा ध्वज फहराने में क्या अनुचित है ? इससे इतिहास से छेड़छाड़ कैसे हुर्इ ? स्वयं के मूलत: हिन्दू होने के इतिहास का  विस्मरण कर देवी-देवताऒं का अपमान करनेवाले अगोचर हैं ! – संपादक) इसलिए ध्वज को किले से हटा दिया गया । ऐसी घटना पुनः न हो ,  इसलिए इस किले पर ध्यान  रखने का उत्तरदायित्व हमारे संघ की  स्थानीय शाखा को सौंपा गया है। (अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिये स्वयं को  हिन्दू धर्म से अलग समझने वाले ! – संपादक)

२. कुछ दिनों पूर्व  इसी स्थान पर भगवान शिव की एक मूर्ति को भंग कर दिया गया था, फलस्वरूप  पुलिस ने कुछ लोगों को बंदी बनाया था ।