बनावटी आधारकार्ड जप्त
|
चेन्नई (तमिलनाडु) – पुलिस ने ९ ईरानी मुसूमान नागरिकों को यहां अवैध रूप से रहने और लूटपाट करने के आरोप में बंदी बनाया है। इनमें ३ महिलाएं भी सम्मिलित हैं। इनके पास से बनावटी आधार कार्ड भी जप्त किए गए हैं। ये सभी कोवलम (छुट्टियों अथवा मनोरंजन के लिए एक लोकप्रिय स्थान) के एक रिसॉर्ट में अवैध रूप से रुके हुए थे। सोमालिया के एक नागरिक को लूटने के प्रकरण की जांच करते समय पुलिस को इन विदेशी नागरिकों की सूचना मिली । ईरानी नागरिकों ने स्वयं को केंद्रीय पुलिसकर्मी बताकर , उससे २ लाख ८४ हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस अपराध में उपयोग किया गया एक चार पहिया वाहन भी नियंत्रण में लिया है।
#Chennai | 9 Iranians arrested for alleged illegal stay in Chennai; fake Aadhaar cards recovered from them. The Iranians are also involved in a robbery case involving a Somalian national. #Robbery #Crime @chennaipolice_https://t.co/k6i42bnh4e
— DT Next (@dt_next) July 18, 2021
पुलिस को संदेह है कि ईरानी नागरिकों की टोली ने इससे पूर्व भी अनेक लोगों को लूटा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।