जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – कोरोना के डेल्टा स्वरूप का प्रसार अब विश्व के लगभग १०४ देशों में हो गया है और इसका विस्तार संपूर्ण विश्व में होने की आशंका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॅा ट्रेडोस घेब्रेसस द्वारा यह सूचना दी गई है। इस प्रकार के कोरोना स्वरूप से संक्रमण एवं मृत्यु के आंकड़े बढ़ रहे हैं। ‘डेल्टा’ के इस स्वरूप के विषाणु सर्वप्रथम भारत में पाए गए थे ।
Delta variant expected to soon become dominant COVID-19 strain globally: WHO Chief https://t.co/T59Yar5S36
— Republic (@republic) July 14, 2021