अपेक्षा है कि संघ की इन शाखाओं के माध्यम से मुसलमानों में अधिकाधिक राष्ट्रप्रेम निर्माण होकर वे राष्ट्रीय मुख्यधारा में सहभागी होंगे !
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) – यहां ५ दिनों से चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचार बैठक का समापन हुआ । उसमें कुछ निर्णय लिए गए । केवल हिन्दुओं को ही नहीं; अपितु मुसलमानों को भी संघ से जोडने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्णय भी लिया गया । इसके अंतर्गत देश के मुसलमान-बहुल क्षेत्रों में शाखाएं खोलने का निर्णय लिया गया है तथा कोरोना काल में बंद हुए कार्यक्रमों सहित शाखा भी पुनः आरंभ की जाएगी ।
संघ आता मुस्लीम बहुल वस्त्यांमध्ये सुरु करणार शाखा ; RSS चा मोठा निर्णय https://t.co/nmSkElFYW7 < येथे वाचा सविस्तर वृत्त #India #RSS #Muslim @RSSorg pic.twitter.com/J8cRBG9iBv
— LoksattaLive (@LoksattaLive) July 13, 2021