कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी होने के कारण मुझे पूजा-पाठ करने से रोकती है! – कांग्रेस के विधायक राकेश सिंह

  • कांग्रेस को घर की भेंट !

  • कांग्रेस में आंतरिक विरोधाभास !

कांग्रेसवालों को इतनी देर से यह कैसे ध्यान में आ रहा है ?

कांग्रेस के विधायक राकेश सिंह

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) – मैं जब कभी पूजा या अखंड रामायण का पाठ करता हूं, तो कांग्रेस मुझे  रोकने का प्रयास करती है । कांग्रेस की यह नीति रही है  कि कोई अच्छा काम ना करे । कांग्रेस पार्टी शत प्रतिशत हिंदुत्व का विरोध करने वाली पार्टी है । मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा । (कांग्रेस हिंदू विरोधी और देश विरोधी पार्टी है । ऐसा होते हुए भी यह पार्टी छोडने की इच्छा नहीं होती है, इसका उत्तर संबंधित व्यक्ति को जनता को देना चाहिए ! – संपादक) ‘कांग्रेस ८५ प्रतिशत लोगों को (हिंदुओं को) छोडकर १५ प्रतिशत लोगों को (मुसलमानों को) आगे ले जाने की इच्छा रखती है, तो कांग्रेस के अनेक नेता पार्टी छोड देंगे ’, ऐसी चेतावनी यहां के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने दी है । हाल ही में हुए स्थानीय चुनाव में कांग्रेस को १८ में से एक भी जगह नहीं मिली । रायबरेली क्षेत्र में पंचवटी परिवार का वर्चस्व है और वह कांग्रेस से जुडा है । इस चुनाव में इस परिवार के राकेश सिंह प्रचार से दूर रहे । इस कारण कांग्रेस की हार के लिए राकेश सिंह उत्तरदायी हैं, ऐसा कहा जा रहा है ।