परमाणु शस्त्र  रखने के लिए चीन द्वारा खोदे जा रहे हैं १०० से अधिक गड्ढे !

इससे स्पष्ट होता है कि युद्धखोर  चीन को सबक सिखाने के लिए भारत को सर्व प्रकार से तैयारी करने कितनी आवश्यकता है !

चीन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के युमेन नगर

बीजिंग – उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के युमेन नगर  के समीप स्थित मरुभूमि में १००  से अधिक परमाणु अस्त्र रखने के लिए साइलो (परमाणु अस्त्र रखने के लिए बनाया गया गड्ढा)का निर्माण  किया जा रहा है। चीन का यह रहस्य उपग्रह से लिए गए छायाचित्रों से उजागर हुआ है ।  ‘साइलो’ एक लंबा, गहरा गड्ढा होता है, जिसके भीतर अंतरमहाद्वीपीय परमाणु बैलिस्टिक परमाणु अस्त्र रखे जाते हैं । आवश्यकता पडने पर साइलो के ढक्कन खोलकर इन परमाणु शस्त्रों को सीधे शत्रु पर दागा जा सकता है। विशेष  बात यह है कि चीन के ये परमाणु शस्त्र  सीधे अमेरिका तक वार करने की क्षमता रखते हैं । इन  साइलों में परमाणु अस्त्र  हैं अथवा नहीं, ? यदि हैं ,तो इन पर परमाणु अस्त्र स्थापित किए गए हैं अथवा नहीं? आदि के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है । कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी स्थित  जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रोलिफरेशन स्टडीज के शोधकर्ताओं द्वारा छायाचित्रों का अध्ययन किया गया । परमाणु शस्त्रों की क्षमता  में चीन दुनिया का ५ वां सबसे शक्तिशाली देश है ।