काबुल (अफगानिस्तान) – पिछले २४ घंटे में दक्षिण प्रांत के हेलमंद में अफगान सेना की कार्यवाही में ३०० से अधिक तालिबानी आतंकवादी मारे गए, ऐसी जानकारी अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दी है । अमेरिका ने १ जुलाई से लगभग सभी सैनिक को वापस बुलाना प्रारंभ किया है । इसके बाद तालिबान और अफगान सेना में संघर्ष शुरू हुआ है । तालिबान ने दुर्गम, ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी इमारतों पर नियंत्रण कर लिया है साथ ही कुछ जिलों पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है ।
24 घंट में 300 आतंकी ढेर…अफगानिस्तान में तालिबानियों के लिए काल बनी सेनाhttps://t.co/MRm7U027dV
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 4, 2021